आज के 'मन अतिसुंदर' के एपिसोड में आपको काफी रोमांचक पल देखने को मिलेगा। राधिका किसी तरह से चाबी ढूंढने में सफल हो जाती है, और उसे लगता है कि यह चाबी उसे और दिव्यम को घर के कागजात तक पहुंचा सकती है। उसकी सोच सही साबित होती है, क्योंकि यह चाबी उस बैग की होती है जिसमें घर के कागजात होते हैं। दोनों बेहद खुश हो जाते हैं और कहते हैं कि अब रानी के भाइयों को अलविदा कहने का समय आ गया है।
#manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर